गुवाहाटी, संवाद 365 ,19 अप्रैल : फर्जी पत्रकार ध्रुव ज्योति कलिता नामक एक व्यक्ति बीते काफी दिनों से राजधानी समेत विभिन्न पेट्रोल पंपों को चूना लगाते आ रहा था। जिसे बीती रात को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  ध्रुव ज्योति 200 या 300 रुपये की पर्ची कटवा था और उसे 2200, 2300 रुपये हाथ से बना कर उतने का पेट्रोल भरवा कर पेट्रोल पंप से फरार हो जाता था। इस प्रकार से वह कई बार गुवाहाटी के शांतिपुर स्थित पेट्रोल पंप में घटना को अंजाम दे चुका था। ऐसा करके वह सफाई से फरार हो जाता था। रात को जब कैश का हिसाब पेट्रोल पंप वाले करते तो तेल की बिक्री के साथ नहीं मिलता था। इसको लेकर कर्मचारी माथापच्ची करते थे। आखिरकार पंप प्रबंधक ने इस पूरे मामले पर निगरानी शुरू की। बीती रात इसी निगरानी में ध्रुव ज्योति पकड़ा गया। शांतिपुर पेट्रोल पंप के काउंटर में ध्रुवज्योति 300 रुपये की तेल की पर्ची कटवाने के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर 300 रुपये को 2300 बना दिया। उसी अनुपात में उसने तेल भरवाने के लिए पर्ची पंप के कर्मचारी के हाथों में दिया, तो कर्मचारी को शक हुआ। बाद में जब कांउटर की पर्जी से मिलान किया तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। जिसके बाद उसे पेट्रोप पंप के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। साथ ही भरलुमुख पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने आपको एक निजी चैनल का डायरेक्टर बताते हुए पत्रकार होने का दावा किया। उसकी गाड़ी (एएस-01डीएफ-3305) में भी प्रेस लिखा हुआ स्ट्रीकर लगा था। जांच के बाद पता चला कि वह किसी भी प्रेस का रिपोर्टर या डायरेक्टर नहीं है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर उसे थाने में ले जाकर पूछताछ की गई। पेट्रोल पंप पर मदद द्वारा दर्ज कराई गई मामले के आधार पर पुलिस फर्जी पत्रकार से गहन पूछताछ कर रही है।