गुवाहाटी, संवाद 365, 29 मार्च : गुवाहाटी के उल्लूबाड़ी स्थित असम पुलिस महानिदेशक कार्यालय के समीप अभिजीत कलिता नामक व्यक्ति के घर में गुरुवार रात जमकर लूटपाट किया। मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत कलिता के घर में चोरों का एक दल गुरुवार रात भर कर जमकर लूटपाट किया। घटना की खबर शुक्रवार को सुबह लगी। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठा कर चोरों ने घर में प्रवेश कर अलमारी तोड़कर नगर धन के अलावा सोने चांदी के गहने ले उड़ा। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।ण
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजीपी कार्यालय के समीप इस तरह एक घर में चोरी हो जाना काफी चिंता का विषय है।