सोनापुर, संवाद 365, 25 फरवरी: सोनापुर स्थित ट्रायसेम हॉल में ऑल असम की तिवा छात्र संघ ने आज 29वां केंद्रीय स्थापना दिवस के रूप में मनाया। हजारों की संख्या में तिवा छात्र संघ समर्थक सोनापुर पहुंच कर तिवा छात्र संघ का 29वां केंद्रीय प्रतिष्ठा दिवस मे शामिल हुए। सबसे पहले तिवा जाति का जातीय ध्वज को तिवा छात्र संघ के केंद्रीय सभापति दीपेन मसरंग ने फहराते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ कीया। वही स्मृति दर्पण केंद्रीय कमेटी के मुख्य कार्यवाही सदस्य पवन मनत्य ने कीया। जिसके बाद एक रंगारंग शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें विभिन्न जाति जन जनजाति के लोगों ने हिस्सा लिया। यह रैली सोनापुर ट्राईसेम हॉल से होते हुए सोनापुर न्यू मार्केट ओल्ड मार्केट से राष्ट्रीय राजमार्ग 37 से होते हुए पुणे सोलापुर ट्राइसेम हॉल पहुंचकर संपन्न हो गई। शोभा यात्रा के पश्चात सोनापुर ट्रायसेम हॉल में तिवा छात्र के सभी नेतागणो ने तिवा जाति के इकट्ठे लोगों को छ संबोधित करते हुए सभी को आने वाले दिनों में एकजुट होकर रहने का आह्वान किया।