कांकेर ऑनलाइन डेक्स, संवाद 365, 04 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले एक बड़ा नक्सली द्वारा एक बड़ा हमला किए जाने का मामला सामने आया है हमले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के चार जवान शहीद हो गये हैं। आईजीपी सुंदरराज पी ने बताया कि शहीद जवानों में अधिकारी व तीन जवान शामिल हैं। ये हमला कांकेर के पखांजूर से 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला जंगल मे हुई है। रूटिन आपरेशंस पर निकले बीएसएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्चिंग चला रही है। जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। अचानक हुए हमले में चार बीएसएफ के जवान शहीद हो गये, वहीं कुछ जवान के घायल होने की भी खबर है।हमले के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी, लेकिन जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गये।