तेजपुर, संवाद 365, 21 अप्रैल : ऊपरी असम के तेजपुर जिला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। प्रेमी और प्रेमिका मिलकर पूर्व प्रेमी को किरासन तेल छिड़ककर जिन्दा जला कर मारने की कोशिश किए जाने की मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एल बी रोड के एक नाले से जले हुए अवस्था में एक युवक को स्थानीय लोगों ने बरामद कर घटना की खबर पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। 80% जल चुका घायल युवक पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर युवक युवक का पूर्व प्रेमिका व वर्तमान प्रेमी मिलकर युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर युवक के पूर्व प्रेमिका और मां को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।