ऑनलाइन डेक्स नागालैंड, संवाद 365, 03 मार्च: नागालैंड में लोकतंत्र प्रणाली को शर्मसार कर देने वाली घटना एक सामने आई है। भाजपा उम्मीदवार पर जीत के बाद हवा में नोट लुटाने का आरोप लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जीते नवनिर्वाचित नागालैंड के शुरूहेट के विधायक एच खेहभीर खुशी में अपने समर्थकों के बीच नोट जमकर उड़ाया। विधायक एच खेहभीर द्वारा फेंके गए नोटों को समर्थकों ने खूब बटोरा। जिसको लेकर चुनाव आयोग को इस बारे में शिकायत की गई है। चुनाव आयोग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कर रही है।