गुवाहाटी, संवाद 365, 19 अप्रैल : गुवाहाटी के फैंसी बाजार के गल्ला पट्टी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह हनुमान जंयती के अवसर पर पूजन व महा अभिषेक के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी ने सपत्नीक हिस्सा लिया। राज्यपाल प्रो. मुखी का जयंती महोत्सव समिति द्वारा इस मौके पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने हनुमान जी की महिमा का बखान किया। साथ ही जयंती के आयोजकों को इस कार्य के लिए बधाई भी दी। ज्ञात हो कि गला पट्टी हनुमान मंदिर में इस वर्ष 100वीं हनुमान जयंती का आयोजन किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित क्याल, चेयरमैन प्रमोद हरलालका उर्फ लाला, कार्यक्रम संयोजक मनोज जालान, सचिव दिनेश कुमार सीकरिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रमोद हरलालका ने बताया कि हनुमान मंदिर परिसर को जयंती के मौके पर बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया। जयंती के अवसर पर शाम को एक भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से निकली गई जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आकर्षक विद्युत लाइट और झांकियों ने शोभायात्रा में चार-चांद लगा दिया। सांस्कृतिक शोभायात्रा में पहली बार राजस्थान के बधमेर से आए कलाकारों ने क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं लगभग सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में धार्मिक ध्वजा लेकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शाम को कई विशिष्ट व्यक्तियों की मौजूदगी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम अपनी प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि रंगाली बिहू के मद्देनजर हनुमान जयंती के मूल मंच को असमिया संस्कृति की थीम पर बनाया गया था।