जतीन नाथ

उदालगुरी , 19 अप्रैल (संवाद 365)। उदालगुरी जिला के माजवाट के गरैमारी में आयोजित 11 से 19 अप्रैल तक अखंड भागवत महापुराण पाठ और महायज्ञ के अंतिम दिन सोमवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। नौ दिवसीय अखंड भागवत महापुराण पाठ और महायज्ञ के दौरान दूरदराज से लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

आयोजन कमेटी ने बताया कि विश्व शांति तथा समाज जीवन में अध्यात्मिक चेतना, सत्कर्म धर्म धारणा प्रभाव, जीवन श्रेष्ठ, मानव जीवन सदाचारी,सहनशीलता गुण आदि इंसान में प्रतिषठापित करने के लिए अखंड भागवत महापुराण पाठ और महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

आयोजक कमेटी के सचिव दीपक छेत्री ने बताया कि नौ दिवसीय पूजा अर्चना के दौरान काफी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना को सुचारू रूप से संपादित कराने में माजबाट थाना प्रभारी मिंटू हैंडिक्र, एसआई बिबूंग्सा दैमारी ने काफी सहयोग किया। प्रशासन के इस सहयोग का आयोजन कमेटी ने आभार जताया है।