कुंदन भराली

नगांव , 23 फरवरी (संवाद 365)। महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के पवित्र जन्म स्थान बटद्रवा थान में गुरु श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव की कला संस्कृति के संरक्षण परियोजना की खातिर असम सरकार द्वारा 188 करोड़ का अनुमोदन किया गया है। प्रकल्प की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को रखेंगे। आधारशिला के बाद एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक महापुरुष श्रीमंत श्रीमंत शंकरदेव के भक्त उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बटद्रवा आगमन को राज्य सरकार के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जनसभा स्थल को तैयार करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है।

तैयारियों का जायजा लेने के लिए असम सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हाजारिका और बटद्रवा की स्थानीय विधायिका अंगुरलता और नगांव के विधायक रूपक शर्मा भी मंगलवार को बटद्रवा पहुंचे थे।