गुवाहाटी,  संवाद 365, 17 अप्रैल : मेघालय से राजधानी गुवाहाटी के बेलतला स्थित कोयला मंडी में ट्रकों के जरिए अवैध रूप से कोयला ले जाने की सूचना मिलने के बाद जोराबाट पुलिस चौकी की पुलिस ने वशिष्ठ थाने की पुलिस के साथ मिलकर एक ट्रक को बीती देर रात को जब्त किया है। साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जोराबाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेघालय के बर्नीहाट से अवैध रूप से से एक ट्रक (एएस-01एसी-4275) में कोयला लेकर गुवाहाटी के बेलतला लाये जाने की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर जब्त कर लिया। इस संबंध में ट्रक चालक अमित बर्मन (30, त्रिपुरा) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान ट्रक चालक पुलिस को कोयला से संबंधित कोई भी दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अवैध रूप से मेघालय के चेरापूंजी से जोराबाट पुलिस चौकी अंतर्गत ग्यारह माइल के एसएम सीमेंट फैक्ट्री में चूना पत्थर ले जा रहे अन्य एक ट्रक (एएस-01एसी-4275) को भी संदेह के आधार पर चालक निलंबर रॉय (30, धुबड़ी) को पुलिस ने रोक लिया है। चूना पत्थर ढोने संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने की वजह से पुलिस ने चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।