गुवाहाटी, 03 जून (संवाद 365)। असम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। राज्य में बुधवार की रात तक कुल 195 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टी हुई है। यह संख्या राज्य में अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले इतनी संख्या में मरीजों की पुष्टि नहीं हुई थी। हालांकि, एक अच्छी बात यह भी है कि इस दौरान 76 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने पांच बार ट्वीट कर बताया है कि राज्य में बुधवार को 195 नये मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 76 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इस तरह राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1756 हो गई है। जबकि 413 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 1336 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 04 मरीजों की अब तक मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 195 नये मरीजों में से धुबरी में 66, गोलाघाट में 18, नगांव में 04, दरंग में 13, करीमगंज में 07, शोणितपुर में 03 और लखीमपुर में 03, डिमा हसाउ में 30, होजाई में 20, बिश्वनाथ में 14, डिब्रूगढ़ में 10, कामरूप में 03, हवाई अड्डे पर 02, कछार में 01 और उदालगुरी में 01 मरीजों की शिनाख्त हुई है।

वहीं स्वस्थ्य होने वाले 76 मरीजों में सोनापुर कोरोना अस्पताल से 39, फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कालेज अस्पताल से 10, डिमा हसाउ कोरोना अस्पताल से 07, गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल से 04, सिलचर मेडिकल कालेज अस्पताल से 02, जोरहाट मेडिकल कालेज अस्पताल से 03, महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से 01 व गोलाघाट कोरोना अस्पताल से 05, लखीमपुर कोरोना अस्पताल से 05 और मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।