गुवाहाटी, 24 अप्रैल (संवाद 365)। दूसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविका निर्वाह कराने वाले व गरीब लोगों को इन दिनों खाने-पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में शुक्रवार को वृहत्तर चंद्रपुर अंचल के बोन्दा, पानीखाईती, आमगांव आदि इलाके के सैकड़ों लोगों को असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी की ओर से दाल, चावल, आलू प्याज सहित रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली वस्तुओं के साथ ही खाने पीने का सामान दिया गया। जरूरतमंद लोगों को खाने पीने के सामान दिए जाने के दौरान पुलिस पत्रकारों को भी यूनिवर्सिटी के तरफ से मास्क, हैंड सेनीटाइजर, हैंड ब्लॉक आदि दिया गया। असम डाउनटाउन विश्वविद्यालय द्वारा लॉक डाउन के समय गरीब और मजदूर लोगों को मदद की गई है। इसकी स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की है।