गुवाहाटी, 15 मई (संवाद 365)। असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार की रात ट्वीट कर बताया कि राज्य में 03 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है। राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राज्य में 03 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को कोरोना पॉजटिव पाए सभी मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला का है । स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एक मरीज की पुष्टि सोरुसजाई स्टेडियम के एकांतवास में रहने के दौरान हुई है। जबकि दूसरा मरीज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तथा तीसरा मरीज पश्चिम बंगाल से लौट चुका है।

इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 89 हो गई है, जिसमें से 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 44 कोरोना संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 02 लोगों की मौत हो चुकी है। वही 02 राज्य से बाहर जा चुके हैं। वही शुक्रवार को महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में इलाजरत एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया।