अलीउल्ला खान (लाहरीघाट)

 मोरीगांव ,13 अक्टूबर (संवाद 365)। मोरीगांव जिले के लाहरीघाट के बड़लीमारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मी और सहायिका पर गर्भवती महिला और बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी गई खाद्य सामग्री नहीं बांटने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है । मंगलवार को अभिभावक गर्भवती महिला और आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के सामने आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मी और सहायिका की खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन से तीन महीना पहले से ही आंगनवाड़ी केंद्र की कर्मी और सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र में नहीं आ रही है। केंद्र की कर्मी साजिदा सुलताना के बदले उसके पति लूतफूर रहमान आंगनवाड़ी केंद्र में कभी कभार आता है । आंगनबाड़ी केंद्र में सरकार द्वारा दी गई गर्भवती महिला और बच्चे का खाद्य आंगनवाड़ी केंद्र की कर्मी और सहायिका नहीं बांटती है। सरकार द्वारा दी गई खाद्य सामग्री पिछले कई महीनों से नहीं बांटा जा रहा है जिसकी एक उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।