चराईदेव 23 अप्रैल (संवाद से 365)। चराईदेव जिले के असम-अरुणाचल-नागालैंड सीमा क्षेत्र में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन के दौरान पांच उल्फा स्वाधीन आतंकियों को भारी मात्रा में हथियार के सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को एक सूचना मिली थी कि सापेखाटी थाना क्षेत्र के सतियागुरी इलाके के तराईगांव के भुवन गोगोई के घर में पांच संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं।
जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से चराईदेव पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व सेना के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पांच खूंखार उल्फा (स्वाधीन) के आतंकियों को भुवन गोगोई नामक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई है। गिरफ्तार अपूर्ब गोगोई उर्फ रोहण असम, सीमांत गोगोई उर्फ माना, बिराज असम उर्फ योजन गोगोई, लक्ष्मीजीत गोगोई उर्फ ध्रूबो असम और सिद्धार्थ गोगोई उर्फ चिन्मय असम के रूप में की गई है।

अपूर्बा गोगोई और सीमांत गोगोई उल्फा (एस) के सबसे कुख्यात और मोस्ट वांटेड कैडरों में एक बताया गया है। दोनों आईईडी विशेषज्ञ है। 2012 से शिवसागर / चराईदेव जिलों के कई मामलों में तलाश थी। कई किडनैपिंग, हत्या और जबरन वसूली मामलों के अलावा, वे कनारी चाय फैक्ट्री पर गोलीबारी के सनसनीखेज मामलों में शामिल था। सपेखाटी पेट्रोल पंप पर गोलीबारी, अपहरण टिमोन हैबी टी एस्टेट मैनेजर और नवीनतम सोनारी पीएस के तहत टेक घाट इलाके में गणतंत्र दिवस पर बम विस्फोट में वह शामिल था। पकड़े जाने के दौरान उल्फा के सभी कैडर निहत्थे थे। पुलिस पूछताछ के दौरान मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को एक एमक्यू 81 असॉल्ट राइफल, तीन नग, दो एमक्यू 81 की मैगजीन आठ नग, तीन एमक्यू 81 गोला बारूद, 323 नग, आठ 65.65 एमएम पिस्टल (रूसी निर्मित) मैगजीन एक नग, पांच 0.22 एमएम (फैक्टरी मेड) मैगजीन एक नग, छह 0.22 गोला बारूद 2 नग, सात 7.65 एमएम पिस्तौल दो नग, आठ जिलेटिन जैसे विस्फोटक पदार्थ दो, लगभग नौ कार्टीज, तीन माउंट्स, सात मोहरे, दस डेटोनेटर 16 नग ग्यारह उल्फा (आई) वर्दी, व कई अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं, दवाइयां पाउच आदि बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी उल्फा कैडरों से पूछताछ कर रही है।