गुवाहाटी, 30 मार्च (संवाद 365) । असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को ट्वीट कर असम में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान की जानकारी दी।

रविवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। असम पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। 29 मई को राज्य में कुल ड्रग्स से संबंधित 32 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 59 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 304.28 ग्राम हेरोइन 63.781 किग्रा गांजा; 9317 बोतल कफ सिरप, 41 हजार 787 टेबलेट और दो लाख, 91 हजार, 630 रुपये नकद बरामद बरामद किए गए हैं।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद डॉ सरमा राज्य के डीजीपी को राज्य में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। जिसके बाद असम के विभिन्न जिलों में असम पुलिस ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है।

फोटो सोत्र गूगल