नगांव , 13 जून । असम विद्युत विभाग वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली का बिल भेजे जाने के बाद नगांव जिले के खुटीकटिया निवासी सेनीराम सैकिया के घरवाले परेशान हो उठे। 28 जून तक बिजली का बिल जमा करने के लिए असम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मोबाइल पर भेजे गए बिजली के बिल से सेनीराम सैकिया के पुत्र एवं नगांव जिला छात्र संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर सैकिया काफी परेशान हैं। बिजली विभाग ने सैकिया को 08 लाख 48 हजार 568 रुपये का बिल प्रेषित किया गया है।

गौरीशंकर ने कहा कि मैं प्रत्येक महीने बिजली का बिल जमा करते आ रहा हूं। इसके बावजूद भी संबंधित बिजली विभाग द्वारा आठ लाख रूपये से अधिक का बिजली का बिल भेजा गया है। मैं मई महीने के अंतिम सप्ताह में छह हजार बिजली का बिल जमा कराया था।

उन्होंने कहा कि एपीडीसीएल द्वारा साधारण जनता को इस तरह का बिल भेज कर सताया जा रहा है। अगर एपीडीसीएल आने वाले समय में भी आम जनता को इसी तरह बेवजह बिल भेजता रहा तो हम अपने संगठन की ओर से पीडीएसएल के खिलाफ गण तांत्रिक आंदोलन आरंभ करेंगे। (हि.स.)।