नगांव, 26 अप्रैल (संवाद 365) । लॉक डाउन के जटिल परिस्थिति के दौरान एक अच्छी खबर आई है । दक्षिन कोरिया में आयोजित पंचदश बूसान अंतरराष्ट्रीय शिशु और युवा चलचित्र महोत्सव में प्रदर्शन के लिए नगांव के खंजन किशोर नाथ द्वारा बनाए गए शार्ट फिल्म प्रदर्शन करने का मौका मिला है । कार्बी भाषा में बनाए गए इस शॉर्ट फिल्म का नाम कार्बी भाषा में कास्सिसिनिथू है । यह शॉर्ट फिल्म सिनेमालय और जबलोस स्टूडियो में बनाया गया है। 15 मिनट की इस शार्ट फिल्म को कार्बी भाषा में दर्शाया गया है। जो मूल रूप से आतंकवाद विरोधी पहलुओं पर दर्शाया गया है। जिसके प्रयोजक खंजन किशोर नाथ और सामानला दर्जे नूर्बो हैं। सहयोगी प्रायोजन के सूरज गुंजल और राहुल रेड्डी ने की है। चित्र नाथ और पलसाना इस शॉर्ट फिल्म की खंजन किशोर नाथ ने की है। जबकि सिनेमा सिनेमा में ग्राफिक्स का काम जयंत माथावन और संपादक विकास दत्त, मिक्सिंग देवजीत गायन ने की है। ज्ञात हो कि सन 2006 से ही शॉर्ट फिल्म के जरिए सिनेमा जगत में प्रवेश कर खंजन किशोर नाथ ने कई बेहतरीन शॉट फिल्म को बना चुका है । शॉर्ट फिल्म के अलावा पूर्ण फिल्म का भी निर्माण का चलचित्र जगत में अपनी पकड़ बना चुका है । खंजन किशोर नाथ के द्वारा बनाए गए शार्ट फिल्म सूर्यसन्धान, अपरारू, ईफ, सकनेया और हाल में ही बनाया गया द बॉय विथ ए गान है। वहीं, सन 2018 में खंजन ने एक पूर्ण फिल्म बनाया था। जिसका नाम सोर था। जो विश्व के विभिन्न फिल्म फेस्टिवल में चलाया गया। इस दौरान कई पुरस्कार भी जीता। खंजन किशोर नाथ द्वारा निर्माण किए गए शार्ट फिल्म व्हाय द ब्लू विल इज क्राइग एशिया पेसिफिक स्क्रिप्ट लैब 2019 खिताब जीता है । शॉर्ट फिल्म द बॉय विथ ए गान इसी वर्ष के जुलाई महीने में पंचदस बुसान अंतरराष्ट्रीय शिशु और युवा चलचित्र महोत्सव में दर्शाया गया था।