डिंपल शर्म

नगांव , 18 जून, (संवाद 365)। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल, नगांव चैप्टर कोरोना संक्रमित रोगियों को लगातार गत छह मई से भोजन का वितरण शुरू किया था। मिली जानकारी के अनुसार अब 12 जून से बड़े पैमाने पर नगांव में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जलपान, जूस और पेयजल आदि का वितरण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम निरंतर जारी है।

चैप्टर से सूत्रों ने बताया है कि नगांव के विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों को चाय, नाश्ता, जूस, पेयजल का वितरण किया रहा है। मीडियाकर्मियों और पुलिस कर्मियों को 200 पैकेट वितरित किए जाते हैं। आईएचआरसी के सदस्यों ने इसे संचालित करने के लिए कई पुलिस थानों और यातायात शाखा का भी दौरा किया।
सोशल मीडिया पर भी स्वयं को कोरोना से कैसे बचें इसको लेकर भी जन जागरूकता फैलायी जा रही है। आईएचआरसी, नगांव चैप्टर के सदस्य इस अभियान में काफी सक्रिय रूप से जुड़कर बड़े पैमाने पर समाज की सेवा कर रहे हैं। आईएचआरसी नगांव चैप्टर के अध्यक्ष बरुन अग्रवाल ने एक बयान में कहा है कि वे कई अन्य तरीकों से भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।