कामरूप, 7 मई (संवाद 365)। गांव के लोगों ने सरकार का आस छोड़ खुद ही लाखों रुपए खर्च कर लकड़ी का पुल निर्माण कर एक मिसाल कायम किया है। राज्य में सबसे लंबे लकड़ी के पुल का निर्माण कामरूप जिले के वृहत्तर नगरबेरा इलाके में किया गया है। इस पुल का निर्माण सरकार की ओर से नहीं स्थानीय लोगों ने अपने जेब से पैसा खर्च कर किया है। गांव वालों ने लगभग 98 लाख रुपए खर्च कर इस लकड़ी के पुल का निर्माण किया है । जिसकी लंबाई 11 सै फुट है, और इसे 10 मजदूरों ने लगभग 2 वर्ष में बनाकर तैयार किया है।

वृहत्तर नगरबेरा से पहाड़पाड़ा तक लोगों को जलजली नदी पार कर आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। इस संबंध में गांव के लोगों द्वारा राज्य सरकार को बार-बार सूचित किए जाने के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से गांव वालों ने खुद ही लकड़ी का पुल का निर्माण कर वैदिक मंत्रों के साथ गुरुवार को आम लोगों के लिए खोल दिया। नदी के ऊपर पुल का निर्माण होने की वजह से दोनों गांव के लोगों में काफी खुशी देखी गई।