कामरूप, 27 जून (संवाद 365)। असम और इसके पड़ोसी राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से राज्य की सभी नदियां और उप नदियां उफान पर है। ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके में बाढ़ का पानी घुस आने के वजह से इलाके में रह रहे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरबेरा कॉलेज तक जाने वाली सड़क पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है। घर में पानी घुसने के वजह से लोग केले के तना का नाव बनाकर सरोज सामान के साथ किसी तरह बाहर निकलते पूरे इलाका में देखा जा रहा है। लोग सरकारी स्कूल व ऊंचे स्थल जगहों पर आश्रय लेने को मजबूर है। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने पीने की काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज है। नगरबेरा इलाके के मिलन नगर, गागलमारी, कॉलेज रोड आदि इलाके के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इलाके में बाढ़ का पानी घुस आने के वजह से किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है।