गुवाहाटी, 22 अप्रैल (संवाद 365)। गुवाहाटी के आठगांव स्थित कब्रिस्तान कमेटी की ओर से लॉक डाउन के दौरान हर रोज रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली खाने-पीने का सामान लॉक डाउन के पहले दिनों से ही जरूरतमंदों के बीच बांटा जा रहा था । कब्रिस्तान कमेटी के संपादक मोहम्मद मुर्तजा ने कहा कि गुवाहाटी कब्रिस्तान से हम लोग हर रोज जरूरत 350 से 450 पैकेट चावल, दाल, आलू, प्याज सहित अन्य खाने-पीने का सामान लॉक डाउन के पहले दिनों से ही दे रहे थे । गुवाहाटी कब्रिस्तान जिला प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसको लेकर हम पिछले 12 दिनों से गुवाहाटी कब्रिस्तान कमेटी के ही चाभीपुल मे स्थित लावारिस कब्रिस्तान से जरूरतमंद लोगों को बीच खाने पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं। मंगलवार को भी आठगांव, धीरेनपाड़ा, हिल्साइड, दतालपाड़ा, हिलसाइड के लगभग 400 लोगों को खाने पीने का सामान दिया गया। आने वाले दिनों में भी गुवाहाटी कब्रिस्तान कमेटी की ओर से हर जरूरतमंदों को खाने पीने की सामान मुहैया कराया जाएगा।