सोनापुर, संवाद 365, 30 मार्च: सोनापुर थानांतर्गत मारगदला में शुक्रवार को गोलीबारी के चलते स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में स्थानीय लोगों की तत्परता से गोलीबारी की घटना में शामिल चार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर एक बजे एक ऑटो रिक्शा (एमएल-10बी-0813) पर सवार होकर आए चार युवकों ने 9एमएम की पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जब बाहर निकलकर देखा कि चार युवक सड़क के किनारे टहल रहे हैं, जिसमें एक के हाथ में पिस्तौल है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को घेरकर पकड़ लिया। साथ ही इसकी सूचना सोनापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सोनापुर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए चारों युवक की पहचान तेरंग अमवीर, तेंगसान संगमा, संजीव आर मराक और फियु मरका के रूप में की गई है। चोरों युवकों में से एक मेघालय स्पेशल फोर्स की 10वीं बटालियन का जवान बताया गया है, जबकि एक ऑटो रिक्शा चालक है। पुलिस ने ऑटो रिक्शा व 9एमएम की पिस्तौल तथा 10 राउंड जिंदा कारतूस बरामद पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर चारों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चारों इलाके में किस उद्देश्य सेआए थे और क्यों गोली चलाई।