गुवाहाटी, 22 मई (संवाद 365)। चक्रवाती तूफान को लेकर बोरझाड़ क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (गुवाहाटी) की ओर से शुक्रवार को मौसम के संबंधित जारी की गई। बयान के अनुसार चक्रवाती तूफान का तांडव रूप पूरी तरह खत्म हो गया है। फिलहाल उत्तर पूर्व के सभी राज्यों में चक्रवात तूफान असर देखा जाएगा। आने वाले 12 घंटे असम मेघालय अरुणाचल में बरसात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। ज्ञात हो कि चक्रवाती तूफान की वजह से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में काफी नुकसान हुआ है। जबकि, चक्रवाती तूफान ने 72 लोगों की जिंदगी छीन ली है।