गुवाहाटी, 24 मई (संवाद 365)। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री पीयूष हाजारिका ने जालुकबारी स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज का शनिवार की रात दौरा किया। इस दौरान प्रिंसिपल सेक्रेट्री हेल्थ समीर कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। लगातार राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए बनाया जा रहा है। महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल पूरी तरह संक्रमित रोगियों से भर गया है। जिसको देखते हुए जालुकबारी आयुर्वेदिक कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री पहुंचे । ज्ञात हो कि राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 346 हो गई है। जबकि, 57 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं, 282 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि, 04 मरीजों की मौत हो गई तथा 03 मरीज दूसरे राज्य में चले गए हैं। ज्यादातर संक्रमित मरीज दूसरे राज्य से आए लोगों के बीच पाया जा रहे हैं। जो लोग डाउन के दौरान अन्य राज्य में फंसे हुए थे। अब बस व रेल के जरिए वे असम आ रहे हैं।