तिनसुकिया, संवाद 365, 12 जुलाई । ऊपरी असम के शिवसागर और जोरहाट जिले में दो दिनों के अंदर चलती ट्रेन शौचलायों में एक छात्रा व एक महिला की नृशंस तरीके से की गई हत्या की गुत्थी को सुरक्षा बलों ने सुलझा लेने का दावा किया है। ट्रेन के अंदर हुए हत्या को लेकर रेलवे सुरक्षा पुलिस की भारी किरकिरी हो रही थी। कारण मंगलवार को और बुधवार को दोनों हत्याएं दिन के समय हुई थीं। शिवसागर जिले के शिमलगुरी में राधा कुमारी और जोरहाट जिले के मोरियानी रेलवे स्टेशन पर लालिमा देवी का शव ट्रेन के शौचालयों से बरामद किया गया था। पुलिस ने तिनसुकिया से दोनों हत्याओं के आरोपी विकास दास उर्फ बूबू को गुरुवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दास को रेलवे पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस की पूछताछ में विकास दास ने दोनों हत्याओं को करने की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया है कि उसके साथ अन्य एक व्यक्ति भी था। तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर विकास दास चाय की दुकान चलाता था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह ट्रेनों में घूम-घूमकर कपड़ा बेच रहा था। तिनसुकिया रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल मधुराम डेका ने विकास दास उर्फ बूबू को गिरफ्तार किया है। इस घटना की जांच के लिए असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस प्रमुख आरपी मीणा तिनसुकिया पहुंचकर विकास दास उर्फ बूबू से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है हत्यारे की गिरफ्तारी स्केच व सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हुई है।