गुवाहाटी, 15 मई (संवाद 365 )। लॉक डाउन के दौरान तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में फंसे असम के दस श्रमिकों ने सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार से गुहार लगाई है। सोशल मीडिया के जरिए नगांव जिले के रोहा कामपुर आदि के विभिन्न इलाके के दस श्रमिक तमिलनाडु स्थित एक्साइड की फैक्ट्री में काम करता था। पिछले दो महीने से कंपनी पूरी तरह बंद है। वेतन नहीं मिल पाने की वजह से युवकों को खाने पीने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल महीने में असम सरकार द्वारा दी गयी सहायता राशि भी युवकों को अब तक नहीं मिल पायी है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सरकार की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पायी है। राज्य सरकार से सभी दस श्रमिकों ने राज्य में आने के लिए गुहार लगाई है।