नलबाड़ी 01 मई (संवाद 365)। नलबाड़ी व कामरूप जिला के सीमावर्ती इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक तेज रफ्तार से चल रही कार नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तेज रफ्तार कार नोना नदी पर बनी पुल की रेलिंग से जा टकराने की वजह से एएस 14जे 1432 कार में सवार एक युवक दुर्घटना स्थल से एक सौ मीटर दूर नदी में जा गिरा। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि मारुति अल्टो 800 कार का परखच्चा उड़ गया । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। कार में सवार दोनों युवक नलबाड़ी जिले के धमधमा के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।