अगरतला, 10 मई (संवाद 365)। बीएसएफ जवानों के बीच त्रिपुरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार रात राज्य के मुख्यमंत्री बिपल्व कुमार देब ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के अंबासा स्थित बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 17 जवान कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 132 हो गई है।

हालांकि दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 130 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर के त्रिपुरा राज्य को हाल ही में केंद्र सरकार ने रेड जोन या ऑरेंज जोन से पूरी तरह से बाहर कर दिया था लेकिन अचानक भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित होने से खतरा काफी बढ़ गया है। अधिकांश मरीजों का इलाज कोरोना अस्पताल में परिवर्तित अगरतला के जीबी अस्पताल में चल रहा है।