गुवाहाटी, 13 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे असम के विद्यार्थी और मरीजों को असम सरकार बस के जरिए लगातार ला रही है। बुधवार को दिल्ली से 6 बसों के जरिए 163 विद्यार्थियों को लाया गया। जबकि, एक बस के जरिये चेन्नई से 24 लोगों को लाया गया। जिनमें कैंसर पेशेंट और अटेंडेंट शामिल है । इसकी जानकारी असम की स्वास्थ्य मंत्री डा हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को ट्वीट कर दी। बस आगमन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सरूसजाई पहुंचे जहां पर विद्यार्थियों और कैंसर रोगियों का हालचाल जाना। सभी का स्कैनिंग कर क्वॉरेंटाइन में रहने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग द्वारा कराई गई है।