गुवाहाटी, 15 जुलाई (संवाद 365)। शुक्रवार से गुवाहाटी में प्रति लीटर दूध की कीमत में तीन रुपये का इजाफा होगा। यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान वृहत्तर गुवाहाटी दूध व्यवसाय संस्था द्वारा दी गई।

संस्था के अध्यक्ष पदम बसनेत और सचिव गंगाधर पौडेल ने कहा कि डीजल, पेट्रोल के दामों के वृद्धि के कारण मवेशियों का चारा, दवा के अलावा खाने-पीने के सामानों में हो रही मूल्यवृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमें प्रति लीटर तीन रुपये दूध का दाम बढ़ाना पड़ रहा है। जो शुक्रवार से लागू होगा।

वृहत्तर गुवाहाटी गोपालक से अब से पहले 48 रुपये में खरीद कर दूध व्यवसायी संस्था थोक में 51 रुपये और खुदरा में 53 रुपये बिक्री किया करते थे। शुक्रवार से गोपालक से दूध व्यवसायी संस्था प्रति लीटर 51 रुपये में दूध खरीद कर थोक में 54 रुपये और खुदरा में 56 रुपये बिक्री करेगा।

गुवाहाटी में दूध व्यवसायी संस्था उपभोक्ताओं तक प्रतिदिन एक लाख 60 हजार लीटर दूध मुहैया कराता है। जिसमें लगभग 5,020 व्यापारी शामिल हैं।