गुवाहाटी, 15 अप्रैल , संवाद 365 : असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार की देर शाम सोनापुर स्थित जिला चिकित्सालय का दौरा कर अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से ग्रस्त तीनों मरीजों का हालचाल जाना। मरीजों के हालचाल जानने के बाद अस्पताल परिसर में ही डॉ शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजन कर कहा कि मोरीगांव जिले के जुनाब अली और नूरुद्दीन अली के शरीर में वर्तमान कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जिसके देखते हुए दोनों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घर में अलग रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से दोनों को जागीरोड पेपर मिल के गेस्ट हाउस में 14 दिनों तक रहने की व्यवस्था कराई गई है। बुधवार को ग्वालपाड़ा जिले के तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि फिलहाल असम के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत कोविड-19 पॉजिटिव के सभी मरीजों को 20 अप्रैल तक घर जाने दिया जाएगा। सोनापुर जिला चिकित्सालय में इलाजरत हजरत अली का 13 अप्रैल को नमूने की जांच में निगेटिव आया था। जिसके बाद फिर जांच में पॉजीटिव पाया गया है। जिसकी वजह से हजरत अली का इलाज चल रहा है । चीन के उवांजाउ से 50 हजार टीपीई किट मगाया जा रहा है। जो सीधे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदले हवाई अड्डे पर आज पहुंच सकता है। हमारे पास पहले से ही एक लाख पीपीई कीट मौजूद है। यह आने से ढेर लाख हो जाएगा। राज्य में आने वाले छह-सात महीनों तक की लिए की पीपीई किट की कमी नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का राज्य में सख्ती से पालन किया जाएगा। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका, कामरूप (मेट्रो) के जिला उपायुक्त विश्वजीत पेगू व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे।