नगांव, 26 अप्रैल (संवाद 365)। नगांव जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान फंसे 162 लोगों को रविवार को बस की व्यवस्था कर सभी को घर भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान फंसे 162 लोगों के स्वास्थ्य की परीक्षा कर रविवार को शिवसागर विश्वनाथ जोरहाट सोनितपुर और बरपेटा जिलों में नगांव जिला प्रशासन ने भेज दिया । इसके लिए सुबह से ही जिले के नेहरूवाला में जिला प्रशासन पुलिस व चिकित्सक की एक टीम मौजूद थी। दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने असम के विभिन्न जिलों के लोगों को असम राज्य परिवहन निगम की बसों के जरिए सभी को अपने-अपने जिलों में भेज दिया। यात्रियों को घर भेजे जाने के दौरान नगांव जिला के जिला उपायुक्त यादव सैकिया भी खुद मौजूद रहकर कामकाज का जायजा लिया। जिला उपायुक्त ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान फंसे लोगों को उनके उनके जिला भेजे जाने की जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को भी हम इसी तरह की व्यवस्था कर लोगों को असम राज्य परिवहन निगम की बस के जरिए घर भेजा जाएगा । बस के जरिए लोगों को घर भेजे जाने के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क पूरा ध्यान रखा गया है।