पश्चिम गारो पहाड़ , 30 जून (संवाद 365)। मेघालय के पश्चिम गारो पहाड़ जिला के दनी बाजार इलाके में नदी पर बना लकड़ी का पुल भारी बरसात के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिसके चलते नदी के तेज बहाव में लकड़ी का पुल बह गया। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार बरसात की वजह से नदी के जलस्तर में अचानक भारी इजाफा होने के कारण लकड़ी का पुल देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी वजह से देकू गांव से डीमापाड़ा गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क पूरी तरह बंद हो गई। पुल के बह जाने से कई गांवों के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
असम के दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला शहर से लगभग 20 किमी दूरी पर मौजूद पुल के टूट जाने की वजह से असम के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार से इस पुल की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है।