मोरीगांव, 01 मई (संवाद 365)। मोरीगांव जिले के पवितरा अभयारण्य ने शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने गस्त लगाने के दौरान एक गेंडा को मृत अवस्था मे देखा। जिसके बाद वन कर्मियों ने घटना की खबर पवितरा अभयारण्य के डीएफओ को दी । मृत अवस्था में अभयारण्य के अंदर गेंडे के मिलने के विषय में पबितरा अभयारण्य के डीएफओ ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को अभयारण्य के बकुलजान वन शिविर के समीप एक गैंडे को मृत अवस्था में बरामद किया गया है। मृत गैंडे के सींग के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है। संभवत दो गैंडों के बीच हुई लड़ाई के बाद घायल होने की वजह से इस गैंडे की मौत हुई होगी। वन विभाग की टीम डॉक्टरों की मौजूदगी में मृत गैंडा का पोस्टमार्टम कर मौत की सही वजह पता लगाने में लगी हुई है।