कछार, 31 दिसम्बर (संवाद 365)। कछार जिला के बरखोला पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध रूप से पशुओं को ले जा रहे तीन ट्रकों को पुलिस ने जब्त करने के बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि होजाई जिला से पशुओं को सिलचर ले जा रहे तीन ट्रकों (एएस-01सीसी-6182, एएस-02सीसी-1158 और एनएल-07ए-9414) को गुप्त सूचना के आधार पर हाफलांग-सिलचर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने पकड़ा था। तीनों ट्रकों में 36 पशुओं की तस्करी की जा रही थी।

दक्षिण सालमारा-मनकाचर जिला के हाटसिंगिमारी के मैसर्स पायनियार लाईफ स्टॉप नामक एक फॉर्म के नाम पर सभी पशुओं को सिलचर भेजा जा रहा है। पकड़े गये तीनों ट्रकों को पुलिस ने कागजात चेक कर जाने दिया। ज्ञात हो कि राज्य में पशु तस्करी जोरों शोरों से चल रही है। जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है।