गुवाहाटी 26 अगस्त (संवाद 365)। गुवाहाटी के मालीगांव में एक तेंदुए द्वारा छह साल के बच्चे को मारने की घटना के बाद, 25 अगस्त की रात असम के वन विभाग द्वारा स्थापित एक पिंजरे में मंगलवार की रात एक तेंदुआ फंस गया । तेंदुआ पिंजरा में फस जाने के बाद उग्र स्थानीय लोग उसे जान से मारने की कोशिश करने लगे।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची कामरूप ईस्ट डिवीजन के वन विभागकी टीम और पुलिस ने तेंदुआ को सुरक्षित लोगों के चंगुल से बचाकर असम राज्य चिड़ियाघर लेकर आई। तेंदुआ द्वारा 6 साल के बच्चे को मारे जाने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोश में थे कुछ लोग पिंजरे में फंसे तेंदुआ को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस और वन विभाग की तत्परता से तेंदुआ को जिंदा बचा लिया गया।