गुवाहाटी, 25 अप्रैल (संवाद 365)। असम पुलिस के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को निचले असम के पांच जिले बंगाईगांव, चिरांग, बरपेटा, ग्वालपाड़ा और धुबरी के पुलिस अधीक्षक होमगार्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे असम पुलिस के जवानों को भी जल्द ही पीपीई किट मुहैया कराया जाएगा। असम पुलिस के पास फिलहाल दो हजार पीपीई किट मौजूद है। किन परिस्थितियों में पुलिस को पीपीई किट पहनना पड़ेगा इस बारे में आज पुलिस अधीक्षकों के साथ विचार विमर्श किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान राज्य में अपराधिक मामलों में काफी गिरावट आयी है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद परिस्थिति को असम पुलिस किस तरह संभालेगी इसको लेकर गुवाहाटी विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान के अध्यापक के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।