गुवाहाटी, 22 अप्रैल (संवाद 365)। धुबरी के सांसद और एआईयूडीएफ के सुप्रीमो मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को प्रेस नोट के जरिए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से अनुरोध कर पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाने की मांग की है। मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से भारत सहित पूरा विश्व जूझ रहा है । असम भी इससे अछूता नहीं है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है । जो काफी चिंता का विषय है । जहां लोग कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहे हैं । ऐसी स्थिति में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सही नहीं है । मैं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से दरख्वास्त करता हूं कि इस बारे में वे चिंता कर बढ़ाए गये पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लें। जब महामारी से हम निजात पा लेंगे तब उस परिस्थिति में पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाया जाए तब सही रहेगा। मैं असम के मुख्यमंत्री और पूरे मंत्रिपरिषद से अनुरोध करता हूं कि सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को वापस लिया जाए। इस संबंध में में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को एक पत्र लिखूंगा।