नगांव, (असम) 8 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान भी कुछ लोग अवैध कारोबार करने में लगे हुए हैं। नगांव जिले के चारीखूंटी में सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। सीआईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चलाए गए अभियान के दौरान नगांव शहर के चारीखूंटी इलाके से नेकीब अहमद नामक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया।

ई रिक्शा चालक जाकिर हुसैन मकबूल खान के साथ मिलकर इलाके में प्रतिबंधित कफ सिरप का व्यापार पिछले कई महीनों से चलाता आ रहा था । इस मामले में पुलिस ने सीआईडी की टीम ने नेकीब अहमद को गिरफ्तार किया है। जबकि, जाकिर हुसैन और मुकुल खान फरार है । सीआईडी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।