नगांव, 23 अप्रैल (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान एसेंशियल पास के नाम पर कुछ लोग अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला नगांव जिले में सामने आया है। जिले की नगर थाना की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नगर थाने के अधिकारी कुंदन रविदास के नेतृत्व में चलाया गये इस अभियान के दौरान जिले के अमीनपति इलाके से नसीम अख्तर नामक व्यक्ति को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी एएस 02ई 6129 ऑटो वैन के जरिए प्रतिबंधित कफ सीरप ले जाने के फिराक में था। पुलिस ने ऑटो व प्रतिबंधित कफ सीरप को जब्त कर लिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।