गुवाहाटी, 25 अप्रैल (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका स्थित सोनापुर पुलिस थाना अंतर्गत सोनापुर गांव पंचायत के माहमारा गांव निवासी विजय दास के बद से बदतर जिंदगी जीने की खबर संवाद 365 में लिखे जाने के बाद असम के यूनाइटेड सिख के प्रभारी सोनू सिंह छाबड़ा शनिवार को विजय दास के घर पहुंच कर उन्हें खाने-पीने का सामान मुहैया कराया। सोनू सिंह छाबड़ा ने कहा कि यूनाइटेड सिख हमारी अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है जो जरूरतमंदों को हमेशा मदद पहुंचाती है। इसी कड़ी में विजय दास की खबर मिलने के बाद मैं खुद आज इनके घर पहुंचा हूं और लगभग एक महीने का खाने पीने का सामान उन्हें दिया हूं। साथ ही हमारी संस्था की ओर से विजय दास के घर की मरम्मत व उनकी छोटी बेटी का पढ़ने के लिए एक साल साल का खर्चा दिया जाएगा । ज्ञात हो कि विजय दास दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जर्जर सी झोपड़ी में अपनी दो बेटियों और अपनी बीवी के साथ वह पिछले कई वर्षों से रह रहा है। दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी जुगाड़ करने वाले विजय दास को लॉक डाउन के दौरान कहीं काम भी नहीं मिल पा रहा था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान था ।