गुवाहाटी, 12 मई की (संवाद 365)। ग्रेटर डिमोरिया डेवलपमेंट यूथ एसोसिएशन की ओर से टेघेरिया इलाके में रह रही अमिला रांग्पी नामक वृद्ध महिला को राहत सामग्री पहुंचाई गई। वृद्ध महिला का एक बेटा है जो उसका देखभाल नहीं करता है। जिसकी वजह से लॉक डाउन के दौरान वृद्ध महिला को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। संगठन की ओर से लगभग एक महीने का सामान मुहैया कराया गया है। ग्रेटर डिमरिया डेवलपमेंट यूथ एसोसिएशन के सभापति महेंद्र तेरान ने कहा कि यह काफी दुख की बात है कि महिला का एक बेटा है जो गुवाहाटी में अपनी बीवी के साथ रहता है । वृद्ध महिला को बद से बदतर जिंदगी जीने के लिए अकेला छोड़ दिया है । वृद्ध महिला टूटी फूटी झोपड़ी में किसी तरह अपनी जिंदगी का आखरी लम्हा जी रही है। जो काफी दुख की बात है । वृद्धावस्था में बेटा को मां के पास होना चाहिए था। लेकिन, काफी दुख की बात है कि वह कई वर्षों से अपनी मां का खबर लेने तक नहीं आया है।