खेत्री, संवाद 365, 30 मार्च: असम में आए दिन हो रहे बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं के विरोध में जहां लोग सड़क पर उतर कर बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं वहीं खेत्री थानांतर्गत मलयाबाड़ी के श्रीजन आर्ट ग्रुप के युवकों ने बलात्कार जैसी घटना केा विरोध करते हुए पेंटिंग के जरिए अपना विरोध दर्शाया। खेत्री में शुक्रवार को डिमोरिया प्रेस क्लब के सहयोग से श्रीजन आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष अशोक दास, मिलन कलिता चिन्मय राजवंशी, प्रांजित कलिता, कल्प ज्योति बैश्य व जॉन राजवंशी ने खेत्री स्थित फ्लाईओवर की दीवार पर बलात्कार के विरूद्ध पेंटिंग कर जागरूकता फैलाने की अनोखी मुहिम शुरू की है। बलात्कार जैसे जघन्य घटना को रोकने व इसके खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न तरह की पेंटिंग बनाई गई है।
डिमोरिया प्रेस क्लब के महासचिव दीपक डेका ने कहा कि इस तरह की पेंटिंग हमारे इलाके में जगह-जगह बनाई जाएगी।ताकि लोग बलात्कार जैसे मामले को लेकर जागरूक हों। वहीं उन्होंने कहा कि यौन शोषण के खिलाफ लोगों को चुप नहीं रहना चाहिए। इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। लोगों के चुप रहने से अपराधियों को काफी हिम्मत मिलती है।निस