गुवाहाटी  , संवाद 365, 22 अप्रैल : गुवाहाटी के बाहरी इलाके तेतेलिया में एक आम सभा में भाग लेने के बाद हुई खास बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वी माझी ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कुछ नेता व मंत्री इन दिनों धर्म की राजनीति कर रहे हैं। जो काफी दुख की बात है। भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में धर्म की राजनीतिक न कर आम जनता की भलाई के लिए दोनों सरकारों के सभी नेता व मंत्रियों को काम करना चाहिए। उन्होंने खास बातचीत के दौरान कहा कि पिछले कई दिनों से असम के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के युवा नेता रकीबुल हुसैन के बेनामी संपत्ति को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह के अभियान चलना चाहिए। लेकिन जितने भी भ्रष्ट मंत्री व नेता हैं सबके खिलाफ इस तरह का अभियान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग अपना काम स्वतंत्र रूप से कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि निर्पेक्ष जांच होगी। यह जांच किसी भी पार्टी के दबाव में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जांच पर हमें पूरा भरोसा है। विभाग निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच कर एक उचित परिणाम समाज के सामने लाएगी।