गुवाहाटी  के बाहरी इलाके में स्थित जोराबाट साउथ पोस्ट की पुलिस ने बीती रात नाका चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है। पुलिस इस संबंंध में गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में उस्मान अली और बापू राम ब्रह्म शामिल हैं। सोमवार की देर रात एक स्विफ्ट डिजायर कार एएस-01डीएन-3816 गुवाहाटी से खेत्री की ओर तेज रफ्तार से आती दिखी। नाके पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें 900 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप इलायीक बरामद हुई। इसकी एक बोतल बाजार में 120 रुपये में मिलती है आैर बांग्लादेश में इसे 200 रुपये से अधिक में बेचा जाता है। पुलिस चौकी जोराबाट पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।