गोलाघाट ,18 अगस्त (संवाद 365 )। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से शनिवार को मां से बिछड़े एक गैंडे के बच्चे को बरामद किया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गया।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन विभाग और सीडब्ल्यूआरसी की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह काजीरंगा राइनो क्लेफ क्षेत्र के निकट दहगांव से लगभग एक साल की उम्र के एक मादा गैंडे के बच्चे को बरामद किया गया था। असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संयुक्त रूप से संचालित वन्यजीव देखभाल केंद्र वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण में गैंडे के बच्चे को भेजा गया था।

गैंडे का इलाज कर रहे डॉक्टर समसूल अली ने बताया कि गैंडे के बच्चा एनीमिया और हाइपोग्लाइसीमिया के साथ कफी दुर्बल था। जिसके वजह से उसे बचाया नहीं जा सका । पहले ही दिन से लगातार उसे उपचार दिया जा रहा था लेकिन वह अपने पैर पर खड़ा नहीं हो सका । इलाज के दौरान सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे के आसपास गैंडे की बच्चे की मौत हो गई।