गोलाघाट , 15 अगस्त (संवाद 365)। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से फिर शनिवार को मां से बिछड़े एक गैंडे के बच्चे को शनिवार को बरामद किया गया है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन विभाग और सीडब्ल्यूआरसी की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह काजीरंगा राइनो क्लेफ क्षेत्र के

निकट दहगांव से लगभग एक साल की उम्र के एक मादा गैंडे के बच्चे को बरामद किया गया है। असम फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की संयुक्त रूप से संचालित वन्यजीव देखभाल केंद्र वन्यजीव पुनर्वास और संरक्षण में गैंडे के बच्चे को भेजा गया है। फिलहाल गैंडे की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक की एक टीम लगातार गैंडे की बच्चे की स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।