गुवाहाटी, 17 अगस्त (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका तेरह माइल तामूलीकुची स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 06 के किनारे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर हाथ में बैनर पोस्टर लिए विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया ट्राईबल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (असम शाखा), तामूलीकुची विलेज डेवलपमेंट कमिटी आमभेर विलेज डेवलपमेंट कमिटी सहित अन्य कई स्थानीय संगठनों ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम सूची में भाग लिया ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसी भी हालत में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट (डंपिंग ग्राउंड) नहीं होने देंगे। राज्य सरकार नीति नियम को ताक पर रखकर जबरन यहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनाना चाह रही है। जिस जगह पर प्रकल्प बनाने की कवायद चल रही है पास में ही उत्तर पूर्व का एकमात्र बकरी अनुसंधान केंद्र, स्कूल के अलावा पूरा इलाका आवासीय इलाका है। अगर यहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनाया गया तो लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के अलावा वायु, जल, मिट्टी आदि प्रदूषित होगा। स्थानीय लोगों की बिना अनुमति से राज्य सरकार जबरन यह प्रोजेक्ट ला रही है। हमें कहा गया था कि प्रोजेक्ट बनाने से पहले स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। लेकिन राज्य सरकार गुपचुप तरीके से गुवाहाटी पौर (नगर) निगम को जमीन आवंटन कर दिया है । हमारी मांग है कि प्रोजेक्ट को यहां से हटाकर अन्य जगह स्थानांतरण किया जाए। अगर सरकार हमारी आवाज नहीं सुनी तो आने वाले दिनों में हम जोरदार जनतांत्रिक आंदोलन करेंगे जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।