गुवाहाटी, संवाद 365, 14 अप्रैल : भारतीय वायुसेना के पहले व देश के तीसरे मार्शल अर्जन सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भारतीय वायुसेना ने देशभर के साथ ही असम के तीन एयर फोर्स स्टेशनों पर हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस अवसर पर एयर फोर्स स्टेशन गुवाहाटी, एयर फोर्स स्टेशन डिगारू तथा सिलचर स्थित एयरफोर्स स्टेशन कुंभीरग्राम में हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में गुवाहाटी एयर फोर्स स्टेशन पर 100 एयर फोर्स के जवानों ने मैराथन में हिस्सा लिया। जबकि राजधानी के निकटवर्ती डिगारू एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में कुल 250 एयर फोर्स के जवानों ने भाग लिया, जबकि सिलचर स्थित कुंभीरग्राम एयरफोर्स स्टेशन के कार्यक्रम में 100 वायु सैनिकों ने भाग लिया। डिगारू एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन दौड़ को ग्रुप कैप्टन सीके रसियारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में 35 वर्ष से कम आयु वर्ग में पहले स्थान पर लांस कार्पोरल संजीव, दूसरे स्थान पर कार्पोरल बलजिंदर सिंह, तीसरे स्थान पर लांस कार्पोरल पी गुरुंग रहे। वहीं 35 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग में पहले स्थान पर सेपॉयी प्रशांत पांडा, दूसरे स्थान पर एस किशोर, तीसरे स्थान पर विंग कमांडर आरडी यादव रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किया गया।